केंद्र सरकार की Agnipath योजना के खिलाफ देशभर में चल रहे छात्रों के उग्र प्रदर्शन से अब तक देश में 340 ट्रेनें प्रभावित हो चुकी हैं. B ihar में लगभग 10 रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई. हिंसा के चलते Bihar के 12 जिलों में 19 जून तक internet सेवा रद्द करने का आदेश है.